द्रमुक ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अमर बनाया: स्टालिन ने छद्म राष्ट्रवादियों पर हमला करते हुए कहा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अमर बनाया है और जब भी पार्टी सत्ता में आई उसने उनकी प्रसिद्धि फैलाने के लिए कदम उठाए.

द्रमुक ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अमर बनाया: स्टालिन ने छद्म राष्ट्रवादियों पर हमला करते हुए कहा
MK Stalin Photo Credits: IANS

चेन्नई, 24 अक्टूबर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अमर बनाया है और जब भी पार्टी सत्ता में आई उसने उनकी प्रसिद्धि फैलाने के लिए कदम उठाए. स्टालिन ने राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए "अचानक देशभक्ति की भावना दिखाने" वालों पर जमकर हमला बोला और उन्हें याद दिलाया कि महात्मा गांधी के अंतिम दिन "छद्म राष्ट्रवादियों" की कहानी बताते हैं. तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने सोमवार को दावा किया था कि राज्य से संबंधित राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों, खासकर मरुथू बंधुओं का दर्जा घटा कर जातीय नेताओं का कर दिया गया है. इसका परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई में 34 लाख रुपये की लागत से शहीद बंधुओं की प्रतिमा बनवाई है.

ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ सबसे पहले विद्रोह करने वाले मरुथू बंधुओ को 24 अक्टूबर 1801 को तिरुप्पाथुर किले में सरेआम फांसी दे दी गई थी. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब भी द्रमुक सत्ता में आई, उसने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रसिद्धि फैलाने के लिए कदम उठाए हैं. दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने एक ऐतिहासिक उपन्यास 'थेनपंडी सिंगम' ('द लायन ऑफ द साउथ') में मरुथू बंधुओं के जीवन और बलिदान की प्रशंसा की है.’’ तिरुचिरापल्ली में मरुथू बंधुओं की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सिर्फ एक निजी मामला बना दिया गया है. यह भी पढ़ें : Harish Rawat’s Accident: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई; खुद पोस्ट कर बताया कैसी है स्थिति

रवि ने कहा, ‘‘अगर महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और भगत सिंह भी तमिलनाडु में पैदा हुए होते तो वे भी अपनी-अपनी जाति के नेता बनकर रह गए होते. ऐसी ही स्थिति आज यहां है. मुझे लगता है यह स्वीकार्य नहीं है.’’ मुख्यमंत्री स्टालिन ने सीधे तौर पर किसी का नाम लिए बिना कहा, "राष्ट्रपिता के अंतिम दिन उन 'देशभक्तों' के उभरने की याद दिलाते हैं जो विपरीत विचार रखते हुए भी विनम्रता से बात करते हैं. गोडसे (महात्मा के हत्यारे) के बारे में महाकवि सुब्रमण्यम भारती ने अपनी कविता 'नदिप्पु सुदेसीगल (छद्म राष्ट्रवादी)' में उल्लेख किया है.’’


संबंधित खबरें

तमिलनाडु में रुपये का सिंबल हटाने पर भड़कीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बताया खतरनाक मानसिकता

Tamilnadu Budget 2025-26: स्टालिन ने तमिलनाडु के बजट में रुपये का सिबंल ही बदल डाला, जानें '₹' की जगह तमिल में क्या लिखा

Tamil Nadu: कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद आइसोलेशन वार्ड में रेबीज मरीज ने की आत्महत्या, जांच जारी

ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में आत्महत्या! माता-पिता के रोकने पर 17 साल के छात्र ने छत से कूदकर दी जान

\