नयी दिल्ली, 27 मई रियल्टी कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह ने कहा कि कम आय या किफायती आवास खंड एक बहुत अधिक ध्यान देने वाला निर्माण कार्य है और कंपनी इसमें कदम नहीं रखेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी लक्जरी और उच्च मध्यम आय वाली आवासीय संपत्तियों के विकास पर ध्यान देना जारी रखेगी।
डीएलएफ के चेयरमैन ने विश्लेषकों के साथ एक सम्मेलन में कहा कि कंपनी कर्ज मुक्त होने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सिंह ने कहा कि कंपनी किफायती आवास श्रेणी में नहीं जाएगा क्योंकि यह बहुत अधिक ध्यान देने वाली निर्माण गतिविधि है।
हालांकि, सिंह ने कहा कि न्यू गुरुग्राम में कंपनी की आवासीय परियोजनाएं मध्यम आय वाले आवास की श्रेणी में आती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इन अपार्टमेंट की कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपए है। कार्यलयों के नजदीक यह एक अच्छे अपार्टमेंट है। मुझे लगता है कि किसी भी मानदंड से 1 से 1.5 करोड़ रुपए वाले आवास को हम मध्यम आय वाले खंड के रूप में देखते है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)