न्यूजीलैंड में महामारी के दौरान भेदभाव और नस्लवाद बढ़ा

न्यूजीलैंड के हर पांच में दो से अधिक (41 प्रतिशत) निवासियों ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान नस्लवाद की घटनाएं बढ़ी हैं. इस साल फरवरी तथा मार्च में किए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है.

न्यूजीलैंड का फ्लैग (Photo Credits: Pixabay)

वेलिंगटन, 20 मई: न्यूजीलैंड के हर पांच में दो से अधिक (41 प्रतिशत) निवासियों ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान नस्लवाद की घटनाएं बढ़ी हैं. इस साल फरवरी तथा मार्च में किए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. माओरी, पैसिफिक और एशियाई मूल के लोगों को नस्लवाद का अनुभव ज्यादा हुआ है और इनमें से आधे लोगों का कहना है कि एक तिहाई यूरोपीय न्यूजीलैंड वासियों के मुकाबले उनके साथ नस्लवाद अधिक है.

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 1,083 लोगों में से आधे से अधिक (52 प्रतिशत) का कहना है कि नस्लवाद पहले के जैसा ही है और सात प्रतिशत का कहना है कि यह कम हुआ है. कोरोना वायरस महामारी से एशियाई लोगों के प्रति घृणा की भावना बढ़ी है. साथ ही जातीय अल्पसंख्यकों पर इस बीमारी का काफी असर पड़ा है और कई लोगों की मौत हुई है. अल्पसंख्यक जातीय समूहों में मृत्यु दर ब्रिटेन में श्वेत आबादी के मुकाबले दो या उससे अधिक गुना ज्यादा है. न्यूजीलैंड में माओरी और पैसिफिक लोगों की कोविड-19 के कारण करीब दो गुना अधिक मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | न्यूजीलैंड के सुपरमार्केट में व्यक्ति ने पांच लोगों को चाकू घोंपा, तीन की हालत गंभीर

हर पांच में करीब दो लोगों ने कहा कि उन्होंने देखा है कि लोग दूसरे लोगों को वे कैसे दिखते या कैसी अंग्रेजी बोलते हैं, इसके कारण भेदभाव करते हैं. करीब एक चौथाई लोगों ने अपनी जातीयता के कारण भेदभाव का अनुभव साझा किया जिसमें सरकारी विभागों, कार्य स्थलों तथा स्वास्थ्य देखाभाल सेवाएं लेते समय हुआ भेदभाव शामिल है.

एशियाई मूल के लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन देते वक्त, कार्य स्थल पर और खरीददारी के लिए जाते या रेस्त्रां जाते वक्त अधिक भेदभाव का सामना किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टारगेट, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखें स्कोरकार्ड

Homelessness in US: अमेरिका में 2024 में बेघरों की संख्या में 18% का उछाल, हर 10000 में 23 लोग बेघर, बच्चों की हालत ज्यादा बदतर

\