
मुंबई, नौ जून दिलीप वेंगसरकर और डायना इडुल्जी को सोमवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया गया.
मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी की अध्यक्षता वाली एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति के मौजूदा सदस्यों को भी फिर से नियुक्त किया गया. इसके अन्य सदस्य मुंबई के पूर्व खिलाड़ी साहिल कुकरेजा और भारत की पूर्व क्रिकेटर प्रीति डिमरी हैं.
एमसीए ने कहा, ‘‘पिछले सत्र के दौरान आयु वर्ग और सभी प्रारूपों में सभी एमसीए टीमों के सराहनीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट सुधार समिति के मौजूदा सदस्यों को फिर से नियुक्त किया गया है.’’
संघ ने कहा, ‘‘यह फैसला निरंतरता सुनिश्चित करता है और अब तक हासिल की गई सकारात्मक गति को आगे बढ़ाता है"
पिछले साल एमसीए ने मिलिंद रेगे को पुरुष क्रिकेट के लिए सलाहकार नियुक्त किया था जबकि पूर्व भारतीय कप्तान इडुल्जी को महिला क्रिकेट के लिए यही भूमिका दी गई थी.
मुंबई के पूर्व क्रिकेटर रेगे का फरवरी में निधन हो गया था.
एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘दिलीप सर का एमसीए के साथ जुड़ना हमारे जमीनी स्तर के क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुंबई क्रिकेट में डायना मैडम का उत्कृष्ट योगदान निरंतर प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)