हेल्सिंगबर्ग (स्वीडन), 31 मई भारतीय महिला गोल्फरों ने तूफान के कारण खेल प्रभावित होने के बावजूद स्वीडन में डोर्मी ओपन हेल्सिंगबर्ग में अच्छी शुरूआत की।
सुबह खेल शुरू करने वालों में सिर्फ दीक्षा डागर ही अपना पहला दौर पूरा कर सकीं। उन्होंने बर्डी से पहला दौर समाप्त कर दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर बनी हुई हैं।
त्वेसा मलिक और प्रणवी उर्स ने सात सात होल खेले हैं जिसमें तीन में दोनों ने बर्डी लगायी।
वहीं चौथी भारतीय वाणी कपूर तीन होल के बाद एक अंडर पर हैं।
सभी चारों भारतीयों ने अभी तक अंडर पार का स्कोर बनाया।
अब पहला दौर शनिवार सुबह को पूरा होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)