कोलकाता, 8 सितंबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी इलाके में डायरिया के लक्षणों के साथ पांच बच्चों समेत 78 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दो बुजुर्ग रोगियों की भी इसी तरह के लक्षणों से मृत्यु हो गई, लेकिन उप स्वास्थ्य सचिव, अजय चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी मृत्यु गुर्दे की विफलता के कारण हुई, न कि डायरिया के प्रकोप के कारण.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सगोर दत्ता अस्पताल में भर्ती 78 में से छह मरीजों की हालत "बहुत गंभीर" है. कमरहाटी नगर पालिका के वार्ड एक, दो, तीन, चार और पांच के ज्यादातर मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : West Bengal: अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप दुर्भावना से प्रेरित- भाजपा
संपर्क करने पर कमरहाटी नगर पालिका के समन्वयक गोपाल साहा ने बताया कि लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा गया है.