बर्लिन, एक अगस्त सेना के जवान धीरज बोम्मदेवरा ने मंगलवार को यहां विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के बारिश से प्रभावित रिकर्व पुरुष क्वालीफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया।
धीरज ने प्रतियोगिता में 683 अंक हासिल कर भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कोरिया के दोहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता किम वू-जिन से पांच अंक कम बनाये।
इस स्पर्धा में शुरुआती तीन स्थान पर रहने वाले व्यक्तिगत तीरंदाज के साथ टीमों को भी अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान मिलेगा।
धीरज के साथी तुषार शेल्के (650) और मृणाल चौहान (640) निराशाजनक 55वें और 83वें स्थान पर अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय थे, जिससे टीम रैंकिंग नौवें स्थान पर पहुंच गई।
तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूकने वाले 21 साल के धीरज को दूसरी वरीयता के आधार पर एक आसान ड्रा मिलेगा और वह अंतिम 32 दौर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
दूसरे हाफ में मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें उच्च रैंक वाले तीरंदाजों को शीर्ष पर पहुंचने के लिए अपने दमदार प्रदर्शन करना पड़ा।
भारतीय महिलाओं का क्वालीफाइंग राउंड भी काफी खराब रहा, जिसमें अंकिता भक्त 639 अंकों के साथ 31वें स्थान पर रहीं। भजन कौर (45वें, 627 अंक) और सिमरनजीत कौर (51वें, 625) अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय थे, जिससे टीम की क्वालीफाइंग रैंक 13वें स्थान पर पहुंच गई।
कंपाउंड वर्ग में ओजस देवतले को 702 अंकों के साथ छठी वरीयता मिली, जबकि ज्योति सुरेखा वेन्नम 701 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। किशोर तीरंदाज अदिति स्वामी ने 693 अंकों के साथ छठी वरीयता हासिल की। महिला टीम को दूसरी वरीयता दी गई।
पुरुष टीम को तीसरी वरीयता मिली जबकि मिश्रित टीम में भारत ने ओजस और ज्योति के साथ जोड़ी बनाकर शीर्ष वरीयता हासिल की।
इस टूर्नामेंट से पेरिस खेलों के लिए व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में मिलाकर 24 कोटा स्थान सुनिश्चित होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)