Punjab Kings Captain: अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स की टीम की कमान संभालेंगे. यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी की बोर्ड की बैठक में लिया गया. अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था.
केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम उनकी अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और स्वयं अग्रवाल भी 16.33 की औसत से 196 रन ही बना पाए. फ्रेंचाइजी पिछले साल ही धवन को कप्तान बनाने पर विचार कर रही थी लेकिन उसने अग्रवाल के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया था. यह भी पढ़े: IPL 2021: मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई के बाद शिखर धवन ने हासिल की ये उपलब्धि
Shikhar Dhawan to replace Mayank Agarwal as Punjab Kings captain for IPL 2023
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2022
आईपीएल के सूत्रों ने पीटीआई से कहा,‘‘ बोर्ड ने धवन को कप्तान बनाने का फैसला किया है। उन्हें आईपीएल में एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव है और उन्होंने टीम के लिए अपने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था.