Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: जाट महासभा ने राहुल गांधी, कल्याण बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर : जाट महासभा के स्वयंसेवकों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने और कृत्य की रिकॉर्डिंग करने के लिए क्रमश: तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बृहस्पतिवार को कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लहराते और नारे लगाते हुए दोनों सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जाट महासभा के स्वयंसेवकों ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन उन्होंने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के पास किया था. जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक बालियान ने दावा किया कि बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर 1,000 से अधिक लोग इकट्ठा हुए और उनमें से ज्यादातर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए हैं. बालियान ने कहा कि बनर्जी और गांधी को ‘‘संसद से स्थायी रूप से निलंबित’’ किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar Mimicry Row: ‘मिमिक्री’ का मुद्दा उठाकर सभापति धनखड़ संसद में जातिवाद ले आए- मल्लिकार्जुन खरगे

तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की उपहासपूर्ण तरीके से नकल उतारी थी. इस दौरान राहुल गांधी को बनर्जी का वीडियो बनाते हुए देखा गया. इसे लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च सदन में कहा कि संसद परिसर में उनकी नकल उतारकर किसान समाज और उनकी जाति (जाट) का अपमान किया गया है.