
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू किया (Photo Credits: Twitter)
देहरादून, 25 अगस्त : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को राज्य के 56 लोगों की युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों की वापसी के लिए केंद्र के निरंतर संपर्क में हैं. धामी ने इन लोगों की सुरक्षित उत्तराखंड वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. यह भी पढ़े: America: अफगानिस्तान में किसी भी सरकार की वैधता देश को ‘आतंकवाद का ठिकाना’ नहीं बनने देने के तालिबान के रुख पर निर्भर: बाइडन
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की प्रशंसा की.