Uttarkashi Tunnel Accident: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे पुष्कर सिंह ऐरी के घर जाकर परिजनों का हौसला बढ़ाया
Uttarkashi Tunnel Rescue | X

देहरादून, 26 नवंबर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे चंपावत जिले के टनकपुर निवासी पुष्कर सिंह ऐरी के घर जाकर उनके परिजनों का हौसला बढ़ाया और कहा कि सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है .

धामी ने सोशल मीडिया पर मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'टनल (सुरंग) में फंसे श्रमिक बंधु पुष्कर सिंह ऐरी जी के टनकपुर, चंपावत स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की एवं उनका हौसला बढ़ाया. ' मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान उन्हें श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों एवं प्रदेश प्रशासन द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Sidhi Urination-Like Case in UP: बदमाशों ने यूनिवर्सिटी से छात्र को अगवा कर मेरठ में मारपीट के बाद उस पर किया पेशाब, डिस्टर्बिंग वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, “हम सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं.” धामी ने कहा कि सभी मजदूर स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द निकाल लिया जाएगा. इस मौके पर लोकसभा सदस्य अजय टम्टा भी मौजूद रहे .