देश की खबरें | धामी ने ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिये

देहरादून, 14 सितंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके पूरा होने से पहाड़ी क्षेत्रों में रेल संपर्क के साथ ही वहां की आर्थिक स्थिति में भी बड़ा बदलाव होगा।

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन स्थित रेल विकास निगम के कार्यालय में परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक बेहतर समन्वय से काम किया जा रहा है और आगे भी इसे बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसमें हर सम्भव सहयोग किया जाएगा।

चारधाम सड़क परियेजना के साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश को बड़ी देन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब पहाड़ में रेल संपर्क का सपना पूरा होगा और राज्य की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेल परियोजना के मुख्य प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है और अभी तक अपेक्षानुरूप गति से काम हुआ है।

ऋषिकेश के बाद परियोजना मुख्यतः भूमिगत है जिसके लिए भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। इस रेल लाईन पर 12 स्टेशन और 17 सुरंगें बनाई जा रही हैं।

बैठक के बाद ऋषिकेश में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में जीआरपी का मुख्यालय खोला जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)