देहरादून, 13 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भर्ती घोटाले के संबंध 'झूठ बोलने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पलटवार किया और कहा कि धामी सरकार कांग्रेस के शासनकाल के उन घोटालों और घपलों पर कार्रवाई कर रही है जो दबा दिए गए थे ।
यहां जारी एक बयान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रावत के कार्यकाल में या तो पूर्व में हुए भ्रष्टाचार को परंपरा मान कर आगे बढ़ाया गया या कुछ नई शुरुआत की गयी ।
उन्होंने कहा, “ उनके (रावत के) कार्यकाल मे दर्जनों घपले सामने आये । धामी सरकार उन घपले-घोटालों पर कार्रवाई कर रही है जो दबा दिये गए थे। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए ऐसे घपलों की लंबी फेहरिस्त है।”
भट्ट ने रावत से पूछा कि पटवारी घोटाले में उन्होंने क्या कार्रवाई की, दरोगा भर्ती घोटाला, उद्यान घोटाला, छात्रवृति घोटाला, बीडीओ भर्ती घोटाला तथा अन्य कई घोटालों में वह मौन क्यों रहे ।
उन्होंने आरोप लगाया कि रावत कार्यकाल में उनके करीबी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा में की गयीं अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति के मामलों में भी उन्होंने 'आधा सच' ही बोला।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि धामी ने नैतिक साहस दिखाते हुए भर्ती घोटालों में जांच करवाई ।
उन्होंने कहा कि रावत कभी राजनीति से विरक्ति, कभी विकास न कर पाने का मलाल और कभी अपने सहयोगियों से मिल रही उपेक्षा की पीड़ा व्यक्त कर समय व्यतीत कर रहे हैं जबकि धामी के नेतृत्व में सरकार विकास के एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ रही है ।
भट्ट ने रावत की टिप्पणी को 'आपत्तिजनक' बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि धामी भर्ती घोटाले में झूठ बोल रहे हैं ।
सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में रावत ने कहा था कि सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटाले 2014-15 से होते रहने का मुख्यमंत्री का बयान सरासर झूठ है ।
उन्होंने कहा था, “2016 में एक गड़बड़ी की जानकारी मिली थी तो हमने उस पर कार्रवाई की । भर्ती आयोग के अध्यक्ष को हटाया और मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया।”
रावत ने भाजपा पर तंज भी कसा और पूछा कि मामले से जुड़े घोटालेबाजों के संबंध भाजपा से ही क्यों निकल रहे हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी सफाई देने को भी कहा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)