देश की खबरें | देवनानी अधिकारियों के साथ राजस्थान विधानसभा के प्रश्नों के लंबित उत्तरों की समीक्षा करेंगे

जयपुर, दो जनवरी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में विधायकों के प्रश्नों के उत्तरों के लंबित प्रकरणों के सिलसिले में शुक्रवार को मुख्य सचिव तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों के साथ बैठक करेंगे।

देवनानी ने कहा है कि संसदीय लोकतंत्र के सुस्थापित सिद्धांतों के अनुरूप विधायकों द्वारा राज्य सरकार से जनहित के विषयों पर प्रश्नों एवं प्रस्तावों के माध्यम से जानकारी मांगी जाती है।

उन्होंने कहा कि विभागों से विधानसभा को इनकी जानकारी समय पर प्राप्त नहीं होने से इनकी सार्थकता समाप्त हो जाती है।

उनका कहना था कि विधानसभा को राज्य सरकार के विभागों से प्रश्नों का उत्तर प्राप्त नहीं होने से सदन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों का भी उल्लंघन होता है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत को सभी विभागों के सचिव स्तर के अधिकारियों को बैठक में भाग लेने के लिए पत्र भेजा है।

पत्र में सोलहवीं विधानसभा के आगामी संभावित सत्र से पहले के प्रश्‍नों, प्रस्तावों और आश्वासनों के जवाबों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा गया है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)