Devasthanam Board Controversy: मंत्रिमंडल की उपसमिति की रिपोर्ट उत्तराखंड के मुख्मयंत्री को सौंपी गयी
उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर मंत्रिमंडल की उपसमिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी. एक दिन पहले ही एक उच्चाधिकार समिति ने इसी विषय पर अपनी अंतिम रिपोर्ट धामी को सौंपी थी.
देहरादून, 30 नवंबर : उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर मंत्रिमंडल की उपसमिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी. एक दिन पहले ही एक उच्चाधिकार समिति ने इसी विषय पर अपनी अंतिम रिपोर्ट धामी को सौंपी थी. इस उच्चाधिकार समिति को उत्तराखंड चार धाम प्रबंधन अधिनियम , 2019 पर गौर करने के लिए राज्य सरकार ने गठित किया था.
दोनों ही समितियों की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. चारों हिमालयी धामों-बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. पुरोहितों का मानना है कि बोर्ड का गठन उनके अधिकारों का हनन है. यह भी पढ़ें : Omicron Variant Vaccine: रूस ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ नया कोविड-19 वैक्सीन विकसित करना शुरू किया
देवस्थानम अधिनियम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के कार्यकाल में पारित हुआ था जिसके तहत चार धामों सहित प्रदेश के 51 मंदिरों के प्रबंधन के लिए बोर्ड का गठन किया गया था.