खेल की खबरें | पाटीदार के 140 रन के बावजूद भारत ए पर इंग्लैंड लायंस का पलड़ा भारी

अहमदाबाद, 18 जनवरी रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बावजूद इंग्लैंड लायंस ने पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भारत ए पर शिकंजा कस लिया ।

पाटीदार ने 132 गेंद में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 140 रन बनाये लेकिन भारत ए टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी । इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी आठ विकेट पर 553 रन पर घोषित की थी ।

भारत ए अभी भी 338 रन से पीछे है ।

तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने इंग्लैंड के लिये चार विकेट लिये जबकि मैथ्यू पॉट और कैलम पार्किंसन को दो दो विकेट मिले ।

भारत ए ने चार विकेट 24 रन पर और सात विकेट 95 रन पर ही गंवा दिये थे । पाटीदार एक छोर संभाले रहे जिन्हें तुषार देशपांडे का साथ मिला । देशपांडे ने 23 रन बनाये ।

इंग्लैंड ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 382 रन से आगे खेलना शुरू किया । कप्तान जोश बोहानन ने 182 गेंद में 125 रन बनाये जबकि डैन मूसले ने 68 रन की पारी खेली । भारत के लिये स्पिनर मानव सुतार ने चार विकेट लिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)