चंडीगढ़, 16 अक्टूबर : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने अमृतसर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात पुलिस चेक पॉइंट का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रंधावा ने शुक्रवार देर रात अमृतसर के अजनाला में जगदेव खुर्द पर पंजाब पुलिस के नाके का निरीक्षक किया.
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने गागोमहल में भी नाकों का निरीक्षण किया. रंधावा ने नाके पर पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की. उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मैं अभी भारत अमृतसर सेक्टर में पाक सीमा पर हूं और हमारे बलों का मनोबल बढ़ाने आया हूं. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर उमर मुश्ताक को घेरा, मुठभेड़ जारी
पंजाब सरकार सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है क्योंकि वे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं. सुरक्षा बलों के बलिदान से हम अपने प्यारे देश में चैन की नींद सो सकते हैं.”