जम्मू, 28 नवंबर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और उनके कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और लोगों के कल्याण के लिए जवाबदेही तथा पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने को कहा।
चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कुछ शिकायतों पर ध्यान देते हुए जम्मू में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की अनुपस्थिति, कार्यालयों के खराब रखरखाव तथा जवाबदेही और पारदर्शिता में कमी के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई।
चौधरी ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारियों की उपेक्षा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए मैंने औचक निरीक्षण करने का फैसला किया। मैंने अधिकारियों से साफ कहा कि यह जनता की सरकार है। हम लोगों के प्रति जवाबदेह हैं । यहां स्थिति दयनीय है। कार्रवाई की जाएगी।’’
उपमुख्यमंत्री के दौरे पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में शीर्ष अभियंताओं सहित लगभग 60-70 प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित थे।
चौधरी ने कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और सरकार मिसाल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)