जींद, पांच जुलाई हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को उचाना स्थित नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग में ‘म्हारा हराभरा उचाना’ अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान के तहत उचाना में जुलाई, अगस्त, सितंबर माह में स्थानीय प्रशासन द्वारा 250 त्रिवेणी, पांच हजार फलदार, पांच हजार छायादार पौधे सभी गांवों में सार्वजनिक जगहों, सरकारी भवनों सहित अन्य जगहों पर लगाए जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारे प्रदेश की पहचान हराभरा हरियाणा के रूप में है। इस पहचान को आगे रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। पेड़-पौधों पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं।
उन्होंने कहा कि एसडीएम राजेश कोथ द्वारा म्हारा हराभरा उचाना अभियान के तहत पौधे लगाने को लेकर नयी शुरुआत की गई है जो सराहनीय है। पौधरोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती है बल्कि पौधरोपण करने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। पौधे में समय पर पानी देने सहित उसकी देखभाल हमें करनी चाहिए ताकि हमारे द्वारा लगाया गया पौधा पेड़ बनकर हमें फल, छांव दे।
यह भी पढ़े | गुजरात के कच्छ जिले में 4.2 तीव्रता का आया भूकंप.
बरोदा उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है। बरोदा उप चुनाव भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेंगे।
चुनाव कौन लड़ेगा इस पर उन्होंने कहा कि कुछ फैसले ऐसे होते है जिन्हें समय से पहले सार्वजनिक नहीं किया जाता। ये हम दोनों पार्टियों का अंदरुनी फैसला है।
उन्होंने कहा कि उचाना को विकास के मामले में पूरे प्रदेश में मॉडल बनाया जाएगा। यहां विकास, रोजगार सहित मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने में कोई कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)