देश की खबरें | मध्यप्रदेश के छह जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना

भोपाल, 31 दिसंबर मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान नए साल के अवसर पर छह जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है, जबकि तीन जिलों में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एन पी मेश्राम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के कई भागों में ठंड पड़ने की संभावना भी है क्योंकि कई जिलों में आगामी 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में औसतन तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस नौगांव और रीवा में दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा, जबकि ग्वालियर जिले में हल्के से मध्यम कोहरा रहा।

मेश्राम ने बताया कि अगले 24 घंटे में (शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक) भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)