Explosion In Harda Firecracker Factory: बेरोजगारी और हरदा विस्फोट के मुद्दे पर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन
Congress (Photo Credits PTI)

भोपाल, 13 फरवरी: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी, हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, महिलाओं पर अत्याचार और सरकार द्वारा अपने वादे पूरे नहीं करने के मुद्दों पर मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव किया जिसपर पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश कांग्रेस की युवा शाखा के प्रमुख विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर नारे लगाते हुए राज्य पार्टी कार्यालय से विधानसभा की ओर मार्च किया.

हालांकि, पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब पटवारी और अन्य लोगों ने बैरिकेड पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने और उन्हें मौके से तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने कहा कि युवक कांग्रेस के लगभग 40-50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए केवल पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. राज्य विधानसभा का बजट सत्र इस समय चल रहा है. छह फरवरी को हरदा शहर में पटाखा फैक्ट्री में एक बड़े विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)