जयपुर, 16 जून : अल्पकालिक अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सेनाओं में युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के अनेक हिस्सों में युवाओं ने बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की अभी तक कोई खबर नहीं है.
कभी केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. पार्टी ने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन की घोषणा की थी. युवाओं ने विशेष रूप से राजधानी जयपुर सहित सीकर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर तथा झुंझुनू जैसे जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया. जयपुर में बड़ी संख्या में युवाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और केंद्र की प्रस्तावित योजना के खिलाफ नारेबाजी की. अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे गए. यह भी पढ़ें : गोवा: राजभवन के निकट विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जगह अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.