Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के स्कूलों में नवंबर-दिसंबर शैक्षणिक सत्र बहाल करने की मांग तेज
Credit -Wikimedia commons

श्रीनगर, 24 अक्टूबर : जम्मू कश्मीर में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद केंद्र शासित प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र को परंपरा के अनुसार नवंबर-दिसंबर की अवधि में बहाल करने की मांग तेज हो गई है. अभिभावकों और निजी स्कूल मालिकों ने नयी प्रणाली को समय और ऊर्जा की बर्बादी बताया है. जम्मू कश्मीर सरकार ने 2022 में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत नवंबर के बजाय मार्च में करने का फैसला किया था और कहा था कि इस कदम से एक समान शैक्षणिक कैलेंडर सुनिश्चित होगा जो राष्ट्रीय शैक्षणिक कैलेंडर के साथ चलेगा.

हालांकि, इस निर्णय की विभिन्न वर्गों, खासकर बच्चों के अभिभावकों ने आलोचना की थी. उनका कहना था कि नया सत्र समय की बर्बादी है. उपराज्यपाल प्रशासन ने बदलाव जारी रखा और शैक्षणिक सत्र को मार्च में स्थानांतरित कर दिया गया. जम्मू कश्मीर की नयी शिक्षा मंत्री सकीना इटू के कार्यभार संभालने के बाद पारंपरिक सत्र को बहाल करने की मांग तेज हो गई है. मंत्री ने कहा कि सत्र की बहाली पर निर्णय लेने से पहले सरकार हितधारकों से सुझाव मांगेगी. यह भी पढ़ें : नवी मुंबई में वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाएं गिरफ्तार

शैक्षणिक कैलेंडर की समीक्षा और पारंपरिक सत्र की बहाली की मांग को विभिन्न हलकों से समर्थन मिला है. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने भी साल के अंत में सत्र का समर्थन किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ज्यादातर दाखिले जून से शुरू होते हैं. हमारे छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं और दाखिले की तैयारी के लिए छह महीने अतिरिक्त मिलेंगे.’’