Murder of 'Cow Servant: छत्तीसगढ़ में 'गौ सेवक' की हत्या की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने किया विधानसभा में हंगामा
छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य के कबीरधाम जिले में एक गौ सेवक की हत्या को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा में हंगामा किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
रायपुर, 22 फरवरी : छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य के कबीरधाम जिले में एक गौ सेवक की हत्या को लेकर बृहस्पतिवार को विधानसभा में हंगामा किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी तथा कांग्रेस विधायकों को निलंबित भी किया गया. उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी की रात, कवर्धा शहर (कबीरधाम जिले का मुख्यालय) के बाहरी इलाके में गौशाला कर्मी साधराम यादव (48) की कथित तौर पर छह लोगों ने हत्या कर दी थी. हत्या के समय यादव साइकिल से अपने नजदीकी गांव लालपुर जा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की है.
पुलिस के अनुसार मामले की जांच में पता चला कि छह आरोपियों (सभी मुस्लिम) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले कवर्धा शहर में आतंक पैदा करने के लिए यादव की गला रेतकर हत्या कर दी थी. सदन में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस विधायकों ने घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. घटना पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी सदस्यों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. भाजपा विधायकों ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने (पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान) राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था, वे अब एजेंसी से जांच की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: हरियाणा में मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे किसान, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन- VIDEO
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि इस मुद्दे का उल्लेख राज्य के गृह मंत्री के बयान (बुधवार को) में पहले ही किया जा चुका है. अध्यक्ष ने बताया कि विपक्ष की चर्चा की मांग को अस्वीकार कर दिया गया है. विपक्षी विधायकों ने मामले की सीबीआई जांच, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी करते हुए सदन के आसन में आ गए और स्वत: निलंबित हो गए. बाद में कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. कुछ देर बाद अध्यक्ष ने विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया.
विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यादव हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है और यह राज्य में अपनी तरह का पहला मामला है. उन्होंने कहा, ''यह घटना बिरनपुर घटना से अलग है क्योंकि इस मामले में हत्या 'हथियार' से नहीं की गई थी बल्कि 'विचार' से की गई थी.'' उन्होंने कहा कि मामले के आरोपियों का संबंध कश्मीर से है और इसकी जांच जारी है. शर्मा ने बुधवार को घोषणा की थी कि पिछले साल राज्य के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी.