नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक 86 नमूनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का डेल्टा प्लस (Delta Plus) स्वरूप मिला है और इसकी वजह से संक्रमण के मामलों में कोई घातक वृद्धि नहीं हुई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के प्रमुख सुजीत सिंह (Sujit Singh) ने कहा, ‘‘हमें 86 (जीनोम) नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप मिला है.’’ Delta Plus, New COVID19 Variant: क्या डेल्टा स्वरूप हमें हरा रहा है? क्यों इस स्वरूप से संपर्क में आए लोगों का पता लगाना मुश्किल
उन्होंने कहा कि वायरस के चार तरह के स्वरूपों- एवाई 1 (बी.1.617.2.1), एवाई 2, एवाई 3 तथा एक अतिरिक्त जीन वाले उप-स्वरूप जिसका एकमात्र नमूना महाराष्ट्र में पाया गया, को डेल्टा प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
सिंह ने कहा कि सर्वाधिक 34 नमूनों की पहचान महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 नमूनों में डेल्टा प्लस स्वरूप की पहचान हुई.
उन्होंने कहा, ‘‘मार्च के महीने से अब तक विभिन्न स्थानों से 86 नमूनों का पता चलना, इसकी वजह से किसी जिले में मामलों में कोई वृद्धि न होने या इसका किसी राज्य तक सीमित रहना इस बात का संकेत है कि इसमें (डेल्टा प्लस) संक्रमण के मामलों में घातक वृद्धि करने की कोई क्षमता नहीं है. हमें (इस तरह का) कोई सबूत नहीं मिला है.’’
सिंह ने कहा, ‘‘इस स्वरूप ने अपने प्रसार से संक्रमण के मामलों में कोई घातक वृद्धि नहीं की है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)