दिल्ली में इस साल डेंगू के 3300 से अधिक मामने सामने आए, तीन सप्ताह में 1,100 से अधिक केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े तीन सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल सामने आये इसके कुल मामले बढ़कर 3,300 से अधिक हो गए हैं.

Mosquito| Representative Image : Pixabay

नई दिल्ली, 28 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े तीन सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इस साल सामने आये इसके कुल मामले बढ़कर 3,300 से अधिक हो गए हैं. यह जानकारी सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट से मिली. मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाए जाने का आरोप, मरीज की मौत, अस्पताल सील. 

इस साल अक्टूबर में डेंगू के 1,238 मामले सामने आये थे. 18 नवंबर तक डेंगू के मामलों की संख्या 3,044 थी और तब से 25 नवंबर तक 279 और मामले सामने आये हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल मलेरिया के 230 मामले और चिकनगुनिया के 44 मामले भी सामने आये हैं.

रिपोर्ट के अनुसार सामने आये कुल 3,323 मामलों में से 693 सितंबर में आये. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में, दिल्ली में एक जनवरी से 25 नवंबर की अवधि में 4,645 मामले सामने आये थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है, जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी.

2015 में, दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था, तब अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 पार हो गई थी. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले सामने आये थे.

एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 18 नवंबर तक 1,67,319 घरों में मच्छरों के लार्वा पाये गए. अधिकारियों ने मच्छर पैदा करने वाली स्थितियों के लिए 1,17,868 कानूनी नोटिस जारी किए हैं और अब तक 45,606 मामलों में अभियोजन शुरू किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\