नयी दिल्ली, 30 जुलाई: दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यालय ने बुधवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था. पिछले कुछ दिन से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं.
मौसम कार्यालय ने एक बुलेटिन में कहा कि मंगलवार को सापेक्षिक आर्द्रता 57 से 78 प्रतिशत के बीच रही और दिन में बारिश नहीं हुई. जुलाई 2023 का उच्चतम अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में जुलाई का उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2021 में यह 43.5 डिग्री और 2020 में 41.6 डिग्री था.
इस महीने औसत अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा है.
आईएमडी ने बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)