नयी दिल्ली, 19 सितंबर : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
मौसम विभाग ने आज दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: वैश्विक तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ईंधन की कीमतें स्थिर
शनिवार को, शहर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.