देश की खबरें | दिल्ली पुलिसकर्मी के बेटे ने की आत्महत्या

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय संदीप को तत्काल एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक ने अपने घर में पंखे के जरिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि संदीप संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)