Delhi: दिल्ली पुलिस को इनेलो नेता राठी की हत्या में जेल में बंद सरगनाओं के गुर्गों की संलिप्तता का संदेह
Delhi Police Photo Credits: IANS

नयी दिल्ली, 27 फरवरी : दिल्ली पुलिस को इंडियन नेशनल लोकदल के नेता नफे सिंह राठी की हत्या में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों लॉरेंस बिश्नोई तथा काला जठेड़ी के शार्पशूटर की संलिप्तता का संदेह है. आधिकारिक सूत्रों ने यह बात कही.

उन्होंने बताया कि विदेश में रहने वाले हिमांशु भाऊ जैसे गैंगस्टर की राठी की हत्या में भूमिका की संभावना को भी खारिज नहीं किया गया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के दलों ने सोमवार को झज्जर में उस स्थान का दौरा किया जहां राठी की हत्या की गई थी. दिल्ली पुलिस के दलों ने हरियाणा पुलिस से जानकारी का आदान-प्रदान किया है. यह भी पढ़ें : Gurugram: गुरुग्राम में नेपाली व्यक्ति ने पत्‍नी की हत्या की, मौत का कारण बीमारी बताया

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘संदेह है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के गिरोहों के सदस्यों ने राठी की हत्या के लिए सुपारी ली होगी.’’ उन्होंने कहा कि बिश्नोई और जठेड़ी के गिरोह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पंजाब और राजस्थान में सुपारी लेकर हत्या करने तथा जबरन वसूली के अपराध में लिप्त हैं.