नयी दिल्ली, दो जनवरी दिल्ली पुलिस ने फर्जी विज्ञापन के जरिये आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली एक फर्म को निशाना बनाकर साइबर धोखाधड़ी किए जाने के मामले की जांच शुरू की है।
मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ‘सन्यासी आयुर्वेद’ के एक निदेशक ने आरोप लगाया है कि कुछ साइबर अपराधी उनके ब्रांड के प्रचार वाले वीडियो का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा कि नकली आयुर्वेदिक उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए उसकी कंपनी के नाम और विज्ञापन वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने गत 27 दिसंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘एक गिरोह पैसे के लिए नकली दवाएं बेच रहा है, संगठित अपराध, धोखाधड़ी और जालसाजी कर रहा है, जिससे हजारों लोगों की जान को खतरा हो सकता है।’’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दक्षिण-पूर्वी जिले के साइबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हमने मामले की जांच के लिए कई टीम बनाई हैं। टीम सभी तथ्यों की जांच कर रही हैं और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)