आतंकवादी हमले की संभावना को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी में आंतकवादी हमले की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी हमले करने की नीयत से चार से पांच लोगों के दिल्ली में दाखिल होने की संभावना व्यक्त की है, जिसे लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है.

दिल्ली पुलिस (Photo Credit- PTI)

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आंतकवादी हमले की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी हमले करने की नीयत से चार से पांच लोगों के दिल्ली में दाखिल होने की संभावना व्यक्त की है, जिसे लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि सभी 15 जिला पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ को भी अलर्ट किया गया है. दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा बाजार क्षेत्रों और अस्पतालों पर नजर रखी जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन तनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी है.

Share Now

\