देश की खबरें | दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 जनवरी दक्षिण दिल्ली के आया नगर में शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि घिटोरनी गांव का रहने वाला आरोपी दिल्ली में एक सरकारी संस्थान में चपरासी है।

उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय महिला ने नौ जनवरी को पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लिखित शिकायत में उसने कहा कि 2015 में उसके पति की मौत हो गई जिसके बाद वह आरोपी के संपर्क में आई। उसने उससे कथित तौर पर कहा कि उसका भी तलाक हो चुका है और महिला से विवाह करने का वादा कर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए।

महिला को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता है तो उसने इस बारे में उससे पूछा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने उसे कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उस पर फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को तलाकशुदा बताकर शादी के बहाने महिला से शारीरिक संबंध बनाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)