देश की खबरें | दिल्लीः रोहिणी में मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 30 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो उस समूह का हिस्सा था जिसने मध्य दिल्ली में जामा मस्जिद के समीप स्थित एक होटल के बाहर गोलीबारी करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

अधिकारी ने कहा कि मोहम्मद कामिल उर्फ नाहिद को रोहिणी इलाके में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। अधिकारी के मुताबिक, उसके (कामिल) और पुलिस के बीच उक्त मुठभेड़ में पांच गोलियां चलीं, जिसमें से एक गोली कामिल के पैर में लगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला कामिल भाड़े का हत्यारा है और वह अपने शहर के आरिफ-सलमान गिरोह से जुड़ा हुआ है।

पुलिस ने कहा कि उन्हें (पुलिस) गुप्त सूचना मिली थी कि कामिल बुधवार रात करीब 11 बजे बाइक से बवाना रोड पर स्थित महादेव चौक के समीप आ रहा है। पुलिस ने बताया कि यह भी सूचना थी कि कामिल अपने एक सहयोगी से मिलने के लिए रोहिणी सेक्टर-29 की ओर जाने वाला है।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एच जी एस धालीवाल ने कहा कि बुधवार रात करीब सवा दस बजे महादेव चौक से एक व्यक्ति को बाइक पर आते देखा गया और उसे रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि उसने (कामिल) अपनी बाइक सड़क पर गिरा दी और पिस्तौल निकालकर पुलिस की ओर तीन गोलियां चलाईं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली कामिल के दाहिने घुटने में लगी।

पुलिस ने बताया कि कामिल के पास से एक स्वचलित जिगाना पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक उसे (कामिल) उपचार के लिए तुरंत आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, 18 मई को देर रात करीब डेढ़ बजे कामिल अपने साथी रेहान, शाबेज और कुछ अन्य के साथ बंदूक, बेसबॉल बैट और लोहे की छड़ लेकर शाका होटल गया था और वहां पहुंचते ही उन्होंने (बदमाशों) होटल के मालिक अकबर सहित होटल कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

पुलिस ने कहा कि जब अकबर के रिश्तेदार समीर ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उसकी (समीर) गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के संबंध में जामा मस्जिद पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।

जांच के मुताबिक, आरोपियों ने होटल के बाहर 25 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं।

पुलिस ने कहा कि कामिल के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, हमला, आपराधिक धमकी, शस्त्र अधिनियम सहित 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, जिस बाइक पर कामिल सवार था, वह कथित तौर पर सरोजनी नगर से चुराई गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)