नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने 21 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह आरोपियों में से एक ध्रुव की बहन से बात करता था। पुलिस ने इस मामले में ध्रुव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को अर्पित उर्फ गोलू की शाहदरा के निकट 6-7 लोगों ने पिटाई की, जिसके बाद उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"रात करीब चार बजे अर्पित ने पेट दर्द की शिकायत की। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
अर्पित के एक रिश्तेदार की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ध्रुव, निशु और रवीन्द्र कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया है तथा अमन, राघव और अंकित की तलाश जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)