देश की खबरें | दिल्ली : व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली पुलिस ने एक व्यवसायी को फोन कर उससे रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अमन कुरैशी (24) के रूप में हुई है।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने कहा, ‘‘ चांदनी चौक के कटरा नील में रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार करने वाले मोहम्मद अबरार को चार सितंबर को मोबाइल पर फोन कर उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गयी थी। फोन करने वाले ने उन्हें जामा मस्जिद के पास पैसे रखने को कहा और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ’’

कुरैशी थोक मूल्यों पर कपड़े खरीदने के लिए अबरार की दुकान पर जाता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पैसे उधार लिए थे और एक शानदार जीवन शैली जीना चाहता था।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित पहले तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं था, लेकिन बाद में काफी समझाने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त मीणा ने बताया कि जांच के दौरान जिन मोबाइल फोन नंबरों से कॉल आए थे, उनकी सीडीआर स्कैन की गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ हमने इलाके में लगे 100 सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस ने कुरैशी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। ’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुरैशी को अदालत में पेश किया गया और उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)