COVID-19 Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 4,853 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 3.64 लाख से अधिक हो गये. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 3.64 लाख से अधिक हो गये. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आंकड़े जारी किये. इसके पहले 16 सितंबर को दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 4,473 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 44 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,356 हो गई.

सोमवार को 57,210 नमूनों की जांच के बाद 4,853 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.  बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 27,873 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,64,341 पहुंच गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\