देश की खबरें | दिल्ली सरकार मंगलवार से खुले में जलाने के खिलाफ एक महीने का अभियान शुरू करेगी : राय

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल दिल्ली सरकार मंगलवार से खुले में कूड़ा आदि जलाने के खिलाफ एक महीने का अभियान शुरू करेगी जबकि 15 अप्रैल से सड़क पर उड़ने वाली धूल से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने का अभियान चलाएगी। यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी।

दिल्ली के ‘‘ ग्रीष्म प्रदूषण रोधी कार्ययोजना’’ की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि कूड़े डालने के स्थान (लैंडफिल) पर आग लगने की घटनाओं को रोकने लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान तलाशने के लिए 21 अप्रैल को विशेषज्ञों के साथ संयुक्त बैठक होगी।

राय ने कहा कि स्टार्टअप को पर्यावरण समस्याओं जैसे एकल इस्तेमाल प्लास्टिक का समाधान तलाशने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘ग्रीन दिल्ली स्टार्ट आप स्कीम’’ शुरू की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग विशेष कार्यबल बनाएगा जो पता लगाएगा कि किन इलाकों में सड़कों के किनारे हरित पट्टी विकसित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद सभी पार्कों का विकास स्थानीय रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के जरिये करेगी और इन पार्कों के रखरखाव के लिए सरकार 2.55 लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी।

राय ने कहा कि 20 अप्रैल से विशेष अभियान यह पता लगाने के लिए चलाया जाएगा कि क्या दिल्ली के उद्योग स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्म कार्य योजना के तहत दिल्ली के 17 शहरी वनों में से चार को ‘‘विश्व स्तर’’का बनाया जाएगा।

राय ने कहा कि ग्रीष्म कार्य योजना के तहत अप्रैल से सितबर के बीच दीर्घकालिक और अल्पकालिक कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के तहत जलाशयों का पुनरुद्धार, पौधा रोपण, वृक्षारोपण की निगरानी, एकल इस्तेमाल प्लास्टिक को बंद करना, इको वेस्ट पार्क का विकास, शहरी कृषि और अन्य कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 10 सूत्री कार्य योजना लागू की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)