देश की खबरें | दिल्ली सरकार दिव्यांग लोगों के लिए विशेष अदालतें स्थापित करेगी

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शहर में दिव्यांग लोगों के लिए विशेष अदालतें स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी है।

आतिशी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में दिल्ली सरकार का यह एक ‘‘ऐतिहासिक कदम’’ है।

बयान में कहा गया कि अदालतों को दिव्यांग व्यक्तियों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न्यायिक कार्यवाही समावेशी तरीके से संचालित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विशेष अदालतों की स्थापना को मंजूरी देकर हम दिव्यांग लोगों के हितों के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने के वास्ते न्यायिक प्रणाली में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।’’

बयान में कहा गया कि विशेष अदालतों के गठन से अनावश्यक देरी और जटिलताओं से बचकर दिव्यांग लोगों से जुड़े मामलों के निपटारे की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार दिव्यांग लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ये विशेष अदालतें उस दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)