दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया
जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त बनाने का व्यापक अभियान सोमवार को शुरू किया ।

प्रशासन ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में इलाकों को संक्रमण मुक्त बनाने के तहत जापान की अत्याधुनिक मशीनों से छिड़काव किया।

स्थानीय विधायक राघव चड्ढा ने बताया, ‘‘दिल्ली सरकार का मुख्य लक्ष्य संक्रमण के अति प्रभावित क्षेत्र पर ध्यान केंद्र करना है । इसलिए रेड जोन से संक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू होगा । इसके संचालन और परिणाम के आकलन के लिए विशेषज्ञों की मौजूदगी में राजेंद्र नगर विधानसभा में हमने तीन ऐसी मशीनों के साथ प्रायोगिक परियोजना शुरू की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने समूचे इलाके को संक्रमण मुक्त किया और सारे जरूरी मानकों का अध्ययन किया । विशेषज्ञों के साथ गहन विचार -विमर्श के बाद यह तय किया गया है कि अति प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत संक्रमण मुक्त बनाए जाने का अभियान शुरू करना चाहिए ।’’

उन्होंने दावा किया कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में पहली बार जापान की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि इस मशीन को चलाना बहुत सहज है और यह तंग गलियों में भी आराम से काम कर सकती है ।

चड्ढा ने कहा कि किसान अपने खेतों में छिड़काव के लिए ऐसी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं । इसे खास तौर पर संक्रमण मुक्त बनाने के कार्य के लिहाज से ढाला गया है ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि पीआई इंडस्ट्रीज ने उनकी सरकार को 20 अत्याधुनिक मशीनें दी है जिससे एक घंटे में 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त बनाया जा सकता है ।

इसके अलावा संक्रमण मुक्त बनाने के अभियान में दिल्ली जल बोर्ड की 50 छोटी मशीनों का भी इस्तेमाल होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)