दिल्ली सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की
दिल्ली सरकार के कुछ विभागों में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग कर्मियों और गर्भवती महिलाओं को जनसंपर्क वाले कार्यों से अलग रखने का सुझाव देते हुए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की.
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के कुछ विभागों में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को बुजुर्ग कर्मियों और गर्भवती महिलाओं को जनसंपर्क वाले कार्यों से अलग रखने का सुझाव देते हुए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की. सरकार ने यह भी सुझाव दिया कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कार्यालय भवनों और वाहनों को संक्रमणमुक्त रखने के साथ ही आंगुतक पास पर फिलहाल रोक लगा दी जाए.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी विभागों, कार्यालयों, नगर निकायों और सरकार की सभी एजेंसियों द्वारा संक्रमणमुक्ति और कर्मियों के बीच एक दूसरे से दूरी रखने के नियम पर पर बल देते हुए मानक संचाल प्रक्रिया जारी की है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु, तीन नए मामले सामने आए
उसमें कहा गया है कि हमेशा कर्मियों के बीच छह फुट की दूरी हो, वाहनों, दरवाजों की कुंडी, लिफ्ट बटन, शौचालय फिक्सर, हैंडरेल आदि को नियमित रूप संक्रमण मुक्त किया जाए. एसओपी के अनुसार केवल बिना लक्षणवाले कर्मियों को कार्यालय आने की इजाजत है तथा 65 साल से अधिक उम्र के कर्मियों और गर्भवती महिलाओं को घर से काम करने की सलाह दी गयी है.