देश की खबरें | दिल्ली: हत्या के आरोप में कचरा कारोबारी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अगस्त दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक कचरा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मृतक ने अपनी 17 वर्षीय एक रिश्तेदार के साथ कचरा कारोबारी की शादी की योजना का विरोध किया था।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए, अब तक 4 ढेर: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पिंटू सिंह ने संबंधित लड़की के पिता रफीकुल खान के साथ मिलकर फतेह अली नाम के एक व्यक्ति की चाकू और गोली मारकर पिछले साल जून में हत्या कर दी थी।

सिंह घटना के समय से पुलिस की गिरफ्त में आने से बचा हुआ था।

यह भी पढ़े | Odisha Rains: ओड़िशा में भारी बारिश, बाढ़ प्रभावित गांव जाजपुर में फंसे एक नवजात शिशु समेत 6 को अग्निशमन की मदद से किया गयारेस्क्यू – देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सिंह को हरियाणा के फरीदाबाद में गोची गांव से गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली।

उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद वह पश्चिम बंगाल के अपने पैतृक नगर नादिया भाग गया था, जहां उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। वह एक महीने पहले ही यहां लौटा और फरीदाबाद में रहने लगा।

पुलिस के अनुसार सिंह का कारोबार अच्छा चल रहा था और उसने अन्य कचरा कारोबारियों को पैसे उधार दे रखे थे। रफीकुल, सिंह का किरायेदार था और उसने 1.5 लाख रुपये उधार लिए थे।

पुलिस के अनुसार सिंह, रफीकुल की 17 साल की बेटी को देखकर मोहित था और उससे शादी करना चाहता था।

सिंह ने रफीकुल को यह बात बताई कि अगर वह आपत्ति न करे तो उसे उधार लौटाने की जरूरत नहीं है और वह कुछ संपत्ति भी उसकी बेटी के नाम कर देगा। हालांकि रफीकुल सहमत हो गया लेकिन उसके रिश्तेदार अली ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।

अली ने भी सिंह से दो लाख रुपये ले रखे थे। सिंह ने अली को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)