देश की खबरें | दिल्ली: भजनपुरा में बंदूक दिखाकर धन ऐंठने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, नाबालिग पकड़ा गया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर उत्तर-पूर्व दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक चिकित्सक से पांच लाख रुपये ऐंठने के कथित प्रयास के लिए रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तर-पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने बताया कि यह घटना एक और दो दिसंबर की दरमियानी रात उस वक्त की है, जब चार लोग मरीज के भेष में यहां भजनपुरा स्थित नदीम अहमद के क्लीनिक में घुसे।

तिर्की ने बताया कि कुछ लोग बाहर पहरा देने लगे, जबकि चार आरोपियों ने अहमद को देसी पिस्तौल के बल पर धमकाया और रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये मांगे।

उन्होंने बताया कि उसके बाद सभी मौके से फरार हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीम भी गठित की गईं।

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया, ''मामले में कुछ और आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)