देश की खबरें | दिल्ली : युवक की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 जनवरी दिल्ली में हाल ही में हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार पांचों संदिग्ध एक बेकरी चलाते हैं। गौरतलब है कि हत्या के इस मामले में युवक के शव को चादर में लपेट कर पॉलिथिन बैग में डालकर पार्क में फेंका गया था। शव सात जनवरी को इंद्रलोक के तिकोना पार्क से बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान बिहार के जमुई जिला निवासियों... अफजल अंसारी (45), सवजल अंसारी (38), राशिद अंसारी (30), मोहम्मद इसरफिल (20) और मोहम्मद अबरार अंसारी (27) के रूप में हुई है। ये लोग पदम नगर इलाके में बेकरी चलाते हैं।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने दिल्ली के प्रताप नगर निवासी अभिषेक की हत्या करने की बात स्वीकार की है।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने अभिषेक से चोरी के दो लैपटॉप पांच-पांच हजार रुपयों में खरीदे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि अभिषेक चोरी के लैपटॉप खरीदने की बात पुलिस को बताने की धमकी देकर आरोपियों को ब्लैकमेल कर रहा था और उनसे एक लाख रुपये वसूल चुका था।

उन्होंने बताया कि अभिषेक चोरी, लूट और झपटमारी के 20 से ज्यादा मामलों में संलिप्त था। उन्होंने बताया कि अभिषेक छह जनवरी को बेकरी गया था और आरोपियों से 20 हजार रुपये मांगे थे।

अधिकारी ने बताया कि उसी दिन आरोपियों ने हत्या की योजना बनायी और गला घोंट कर अभिषेक की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अभिषेक के शव को चादर में लपेटकर पॉलिथिन में बांधा और इंद्रलोक के तिकोना पार्क में फेंक दिया।

पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)