नयी दिल्ली, 13 जनवरी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष पदाधिकारी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहेंगे। पार्टी अगले महीने होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को अपदस्थ करने के प्रयासों में पूरी ताकत से जुटी है।
नामांकन दाखिल करने के कार्य से जुड़ी भाजपा की दिल्ली इकाई के एक पदाधिकारी ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा मकर संक्रांति पर नामांकन जमा किए जाने की संभावना है, जबकि अधिकतर उम्मीदवार 15 और 16 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘कई उम्मीदवार अभी नामांकन दाखिल करने से संबंधित दस्तावेज और अन्य कागजी कार्रवाई की तैयारी में व्यस्त हैं।’’
पार्टी पदाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ बड़े नेताओं में शामिल हैं जो भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन जुलूस में शामिल रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है।
पार्टी अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 59 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। शेष 11 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होने की संभावना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है।
पार्टी नेताओं के मुताबिक, गडकरी शालीमार बाग से उम्मीदवार रेखा गुप्ता के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनकपुरी से उम्मीदवार आशीष सूद के साथ होंगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मॉडल टाउन से उम्मीदवार अशोक गोयल के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे।
अनुराग ठाकुर आरके पुरम से उम्मीदवार अनिल शर्मा के नामांकन जुलूस में शामिल होंगे और धामी पटपड़गंज सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर नेगी के साथ रहेंगे, जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान अधिक से अधिक उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहें।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)