नयी दिल्ली, 19 मई दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की दो सीट पर चुनाव दो जून को होगा।
ये सीटें फरवरी में विधायक चुने जाने के बाद पार्षदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं।
दोनों पार्षद नगर निगम की वार्ड संख्या 164 और वार्ड संख्या 74 का प्रतिनिधित्व करते थे।
दोनों पार्षद, दक्षिण जोन वार्ड समिति और सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति से एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थे।
स्थायी समिति की दो सीट पर चुनाव 21 मई को होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
नई तिथि की घोषणा सोमवार को की गई और चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से होगा।
उम्मीदवार संबंधित समिति की बैठकों के दौरान चुनावी कार्यवाही शुरू होने से पहले किसी भी समय अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
स्थायी समिति, एमसीडी में सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्थाओं में से एक है, जो वित्तीय मामलों की देखरेख और प्रमुख नीतिगत प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार है।
सिटी-एसपी जोन वार्ड समिति के लिए चुनाव पूर्वाह्न 10 बजे हंसराज गुप्ता सभागार में होगा, जबकि साउथ जोन वार्ड समिति की रिक्त सीट के लिए मतदान दोपहर 12 बजे सिविक सेंटर स्थित सत्य नारायण बंसल सभागार में होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY