देश की खबरें | दिल्ली आर्थिक अपराध शाखा ने 80 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 20 फरवरी दिल्ली पुलिस ने सालभर में निवेश राशि दोगुना करने का झूठा वादा कर 65 से अधिक लोगों को धोखा देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कहा कि आरोपी इंद्रजीत सिंह (55) ने लोगों से लगभग 80 लाख रुपये ठगे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) अमृता गुगुलोथ ने एक बयान में कहा, "आरोपी जहांगीरपुरी के महेंद्र पार्क का निवासी है और वह बड़े पैमाने पर पोंजी स्कीम चला रहा था। पीड़ित मनमीत सिंह की शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने उन्हें एक निजी फर्म के तहत धोखाधड़ी वाली योजनाओं में निवेश के लिए प्रलोभन किया।"

पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि इंद्रजीत ने फर्जी रसीदें जारी करके धन का दुरुपयोग किया और बाद में जब पीड़ितों ने अपने पैसे मांगे तो वह फरार हो गया।

आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने जांच में पाया कि इंद्रजीत ने एक ‘पोंजी’ स्कीम मॉडल का इस्तेमाल किया, जहां शुरुआती निवेशकों को नए निवेशकों के पैसे का इस्तेमाल कर भुगतान किया जाता था ताकि उनमें विश्वास पैदा हो सके।

शुरुआती भुगतान से उत्साहित होकर पीड़ितों ने अपने रिश्तेदारों को इस योजना से परिचित कराया, जिससे धोखाधड़ी और बढ़ गई।

पुलिस ने इंद्रजीत को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया और जांच के लिए उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)