![Greater Noida: दिल्ली के डॉक्टर की ग्रेटर नोएडा में हत्या, जांच में जुटी पुलिस Greater Noida: दिल्ली के डॉक्टर की ग्रेटर नोएडा में हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/12/plane-hijacking-35-16-12-4-29-43-23-1-37-380x214.jpg)
नोएडा, 28 जनवरी : उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुलेसरा गांव की संजय विहार कॉलोनी में दिल्ली के डॉक्टर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर का शव एक कमरे में खून से लथपथ मिला है. डॉक्टर के सिर में चोट के निशान हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को संदेह है कि मकान में किराए पर रहने वाले एक पुरुष और महिला ने डॉक्टर की हत्या की है. आरोपी महिला और पुरुष ने तीन दिन पूर्व ही डॉक्टर का कुलेसरा गांव में स्थित मकान किराये पर लिया था. इस घटना के बाद से दोनों फरार हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है.
नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान डॉ दिनेश गौड़ (50) के रूप में की गयी है. डॉ दिनेश अपने परिवार के साथ दिल्ली के पॉकेट-डी कुंडली में रहा करते थे. उनका एक मकान ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव की संजय विहार कॉलोनी में है. जहां पर उन्होंने किराए पर देने के लिए कमरा बनाया हुआ है. इसी मकान के एक कमरे में उन्होंने अपना अस्थायी विश्राम कक्ष बनाया हुआ है. डॉक्टर दिनेश गौड़ 25 जनवरी की शाम को अपने ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा स्थित मकान पर दिल्ली से आए थे. उनके बेटे ने 26 जनवरी को उनको फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. वह देर रात को जब मकान पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. यह भी पढ़ें : Baghpat Incident: बागपत में हादसा, निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मचान के ढहने से 25 लोग घायल
पुलिस आयुक्त ने बताया कि डॉक्टर के बेटे ने दरवाजा खोलकर देखा तो उसके पिता खून से लथपथ पड़े थे. इस पर बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि तीन दिन पहले ही एक पुरुष और महिला को उन्होंने कुलेसरा में स्थित अपने मकान में किराए पर कमरा दिया था. घटना के बाद से दोनों किराएदार फरार हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और टीम की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.