देश की खबरें | दिल्ली की अदालत ने हमला करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को जमानत दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली की एक अदालत ने एक व्यक्ति पर लोहे की छड़ से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स को जमानत देते हुए कहा कि प्राथमिकी से पता चलता है कि उसने हमला नहीं किया था।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विवेक कुमार अग्रवाल ने 20,000 रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अफजल को राहत प्रदान की।

यह भी पढ़े | Covid-19 Vaccine Availability: कोरोना की वैक्सीन कब होगी उपलब्ध के सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब.

अदालत ने कहा कि अफजल के संबंध में जांच पूरी हो चुकी है और वह एक महीने से ज्यादा समय से जेल में है।

अदालत ने कहा, ‘‘प्राथमिकी की प्रति में कहा गया है कि आरोपी (अफजल) वह व्यक्ति नहीं है जिसने लोहे की छड़ से हमला किया था। मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोपी तथा सह-आरोपी पिछले एक महीने से हिरासत में हैं।’’

यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सूरजपुर जिले जल संरक्षण में अव्वल, केंद्र सरकार देगी अवार्ड.

अदालत ने 26 अक्टूबर के अपने आदेश में कहा, ‘‘आरोपी को जेल में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा क्योंकि मामले की सुनवाई में अच्छा खासा वक्त लगेगा।’’

अदालत ने अफजल को किसी भी प्रकार से पीड़ित से संपर्क नहीं करने या सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने को कहा ।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान अफजल की ओर से पेश वकील अमजद मलक ने कहा कि प्राथमिकी के मुताबिक सह आरोपी शेर खान ने ब्रजेश पर हमला किया था।

राज्य की ओर से पेश लोक अभियोजक ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अफजल के खिलाफ गंभीर किस्म के आरोप हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)