नयी दिल्ली, 12 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली पुलिस प्रमुख से मुलाकात करके टैंकर माफिया द्वारा मुनक नहर और अन्य स्रोतों से पानी की कथित चोरी को लेकर एक विशेष जांच दल गठित करने और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदोलिया के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात की और पार्टी की ओर से एक शिकायत सौंपी. शिकायत में पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पानी चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.
पुलिस आयुक्त से की गयी शिकायत में कहा गया, "आपसे अनुरोध है कि मुनक नहर से पानी की चोरी के लिए टैंकर माफिया और उनके साथ मिलीभगत करने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के वास्ते एक विशेष जांच दल का गठन किया जाए."इसमें पुलिस से आग्रह किया गया है कि वह टैंकर माफिया की गतिविधियों पर लगाम लगाए क्योंकि वे दिल्ली के लोगों को उनके पानी के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : MP Court Decision: मध्य प्रदेश कोर्ट का बड़ा फैसला, सास पर 95 से अधिक बार चाकू से वार कर हत्या करने वाली महिला को मौत की सजा
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा दिल्ली में पानी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हुए हैं. भीषण गर्मी के बीच हाल के वर्षों में शहर सबसे भीषण जल संकट से जूझ रहा है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भाजपा शासित हरियाणा पर जानबूझकर यमुना नदी के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति रोकने का आरोप लगाया है वहीं भाजपा नेताओं ने आप सरकार और उसके विधायकों पर टैंकर माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.